इन आदेशों का पालन करते समय प्रशासन सबसे पहले हिन्दुओं के मंदिर गिराएगा । उस समय हिन्दू विरोध नहीं करेंगे; लेकिन जिस समय अन्य धर्मियों के प्रार्थना स्थल गिराने का प्रयास किया जाएगा, तब ‘पुलिस संरक्षण नहीं’, ऐसा कहा जाएगा ! अथवा ‘कार्यवाही के समय प्रशासन पर आक्रमण होगा और कार्यवाही रोकी जाएगी’, यह ध्यान में लें ! – संपादक
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल की तृणमूल काँग्रेस सरकार ने राज्य के ८ जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल हटाने का आदेश दिया है । साथ ही कार्यवाही करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा है । कार्यवाही करते समय सतर्क रहने को भी कहा गया है । दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, कलिम्पोंग, पूर्व मिदनापुर, उत्तर २४ परगना, दक्षिण दिनाजपुर और पूर्व बर्दवान ऐसे इन जिलों के नाम हैं ।
#WestBengal government tells DMs of 8 districts asking them to remove “all unauthorised temples and shrines from all public places” https://t.co/vqXSKLnR49
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) January 28, 2022