मैं पहले मुसलमान और बाद में भारतीय ! – समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माविया अली

वर्ष २०१७ में किए विधान का वीडियो भाजपा की ओर से प्रसारित

  • समाजवादी पार्टी के मुसलमान नेता के इस विधान पर यह पार्टी और उसके नेता किस मानसिकता के हैं, यह स्पष्ट होता है ! इस पार्टी की सरकार के समय वर्ष १९९० में रामजन्मभूमि पर श्रीराममंदिर निर्माण के आंदोलन में सहभागी हुए रामभक्तों पर गोलीबारी की गई थी । इसी समाजवादी पार्टी का एक उम्मीदवार यह कैराना के हिन्दुओं के पलायन के पीछे का ‘मास्टरमाइंड’ (मुख्य सूत्रधार) है, तो मेरठ का उम्मीदवार यह कहता है कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर हिन्दुओं को नहीं छोडेंगे ! यह ध्यान में लेकर उत्तरप्रदेश के हिन्दुओं ने अब चुनाव के द्वारा समाजवादी पार्टी को हमेशा के लिए घर बिठाना चाहिए ! – संपादक
  • भारत का एक भी हिन्दू नेता ‘मैं पहले हिन्दू और बाद में भारतीय’ ऐसा कहता है क्या ? – संपादक

लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – ‘मैं पहले मुसलमान और बाद में भारतीय हूं । हमारे ऊपर कोई जोर-जबरदस्ती नहीं कर सकता’, ऐसा विधान उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माविया अली के करने का एक वीडियो भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है । यह वीडियो वर्ष २०१७ का कहा जा रहा है । राज्य में भाजपा सत्ता में आने के बाद सरकार ने ‘स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी मदरसों में राष्ट्रगीत कहें और उसका वीडियो बनाए’, ऐसा आदेश निकाला था । इस पर माविया अली ने उपर्युक्त विधान किया था, ऐसा कहा जा रहा है ।