|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – दक्षिण एशिया में स्थायी रुप में शांति निर्माण करना, यह सरकारी नीति पर आधारित है । सीमा प्रश्न और कश्मीर जैसे लंबित प्रश्नों पर चर्चा द्वारा, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कानून के आधार पर उपाय निकालना आवश्यक है, ऐसा विधान पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया है । चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक ४ फरवरी से प्रारंभ हो रहे हैं । उसके उद्घाटन में उपस्थित रहने के लिए इमरान खान वहां जा रहे हैं । इस ओलंपिक का अमेरिका और उसके मित्र राष्ट्रों ने पहले ही बहिष्कार किया है ।
All issues, including Kashmir, should be resolved through dialogue: Pak PM Khan ahead of China visit https://t.co/EZcpLWYxHE #ImranKhan
— Oneindia News (@Oneindia) January 29, 2022
(कहते हैं) ‘उघूर मुसलमानों पर अत्याचार होने के वृत्त गलत !’
इमरान खान ने चीन को इस प्रकार निर्दोष ठहराकर ‘वे मुसलमानों के रक्षक न होकर विश्वासघाती हैं’, यह स्पष्ट किया है । हमेशा भारत के मुसलमानों पर कथित अत्याचारों के विषय में चिल्लाने वाला पाक कितना ढोंगी है, यह भारत के मुसलमानों को ध्यान में लेना चाहिए ! – संपादक
इमरान खान ने चीन के दौरे पर जाने के पहले इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते समय चीन के उघूर मुसलमानों पर होने वाले अत्याचारों के विषय में मत व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि, हमारे राजदूत ने चीन के शिनझियांग प्रांत का दौरा किया । वहां उन्हें उघूर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के आरोप में कोई भी तथ्य नहीं मिला ।