बिहार में रेलवे परीक्षा में घोटाले का आरोप करते हुए युवकों की ओर से हुए हिंसक आंदोलन का मामला
पाटलीपुत्र (बिहार) – भारतीय रेलवे की ‘आर.आर.बी.-एन.टी.पी.सी.’ और ‘ग्रुप डी’ की परीक्षा में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए युवकों ने गणतंत्रदिवस के दिन हिंसक आंदोलन किया । इस मामले में पटना के शिक्षक खान सहित अन्य शिक्षकों के विरोध में शिकायत प्रविष्ट की गई है ।
रेलवे मंत्री ने युवकोें को हिंसक ना होने का आवाहन किया है, साथ ही विद्यार्थियों की शिकायतें जानकर लेने के लिए एक समिति की भी स्थापना की है ।
#Gaya station: Train set on fire by protesting railway job aspirants over the recruitment exams. The agitated protesters vandalised trains and pelted stones. #Video #Bihar #Railways https://t.co/VAXF0ckntU
— IndiaToday (@IndiaToday) January 26, 2022
गया में आंदोलनकारी युवकों ने पत्थरबाजी करते हुए भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग लगा दी । अनेक स्थानों पर आंदोलन करने वाले युवकों पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया । इस मामले में पुलिस ने कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में लिया था । खान सहित एस.के.झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और अन्य पढाने वालों ने आंदोलनकारी युवकों को भडकाया, ऐसा शिकायत में कहा है । इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी, साथ ही आरोपियों को उनका मत रखने दिया जाएगा, ऐसा जिला दंडाधिकारी ने कहा है ।