|
वाशिंगटन – अमेरिका के टेक्सस में एक यहूदी धर्मस्थल पर एक आतंकवादी ने आक्रमण किया । तदुपरांत, उसने चार अमेरिकियों को बंधक बनाकर, पाकिस्तानी मूल की महिला आतंकवादी आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की । बंधकों में एक यहूदी धार्मिक नेता भी था । कुछ समय बाद, उनमें से एक को मुक्त कर दिया गया । तदनंतर सुरक्षा बल अन्य अमेरिकी बंधकों को मुक्त कराने में सफल रहे । सुरक्षा अभियान में एक आतंकवादी मारा गया ।
कौन है आफिया सिद्दीकी ?
आफिया सिद्दीकी पाकिस्तानी नागरिक और वैज्ञानिक जिहादी है, जो अमेरिकी जेल में बंद है । उसे एक अमेरिकी सैनिक को मारने का प्रयास करने के आरोप में बंदी बनाया गया था । आफिया को अमेरिकी सुरक्षा बलों ने २००८ में अफगानिस्तान में बंदी बनाया था । उस समय वह न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर आक्रमण करने की योजना बना रही थी । वह वर्तमान में कार्सवेल, फोर्ट वर्थ, टेक्सस में ८६ वर्ष का दंड भोग रही है । उसे ‘लेडी अल कायदा’ के नाम से भी जाना जाता है । उस पर एफ.बी.आई. एजेंट की हत्या का भी आरोप है ।