‘ओमिक्रॉन’ के बढते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आगे करने पर विचार करना चाहिए !

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रधानमंत्री मोदी को सूचना

  • जीवन है, तो जग है ! – उच्च न्यायालय

यदि चुनाव के कारण और रैलियोें के कारण कोरोना के संक्रमण में बढोतरी होती होगी, तो यह चुनाव आगे टालना आवश्यक ही है ! यह क्यों बताना पड रहा है ? – संपादक

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – देश में कोराना का नया रूप ‘ओमिक्रॉन’ का संक्रमण बढने से आने वाले उत्तरप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव कुछ समय के लिए आगे बढाने पर विचार करें; कारण ‘जीवन है, तो जग है’, ऐसा इलाहखबाद उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा है । साथ ही ‘उत्तरप्रदेश’ में वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर चल रही राजनीतिक रैलियों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए’, ऐसा न्यायालय ने कहा है ।

१. उच्च न्यायालय ने आगे कहा कि राज्य की चुनावी सभाएं रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, साथ ही चुनाव आयोग को कठोर कदम उठाने चाहिएं । राजनीतिक पार्टियां ‘दूरचित्रवाणी और समाचार पत्र के माध्यम से प्रचार करें’, ऐसा बताएं ।

२. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मोदी के टीकाकरण योजना की प्रशंसा की है । ‘भारत जैसी प्रचंड जनसंख्या वाले देश में बिनामूल्य टीकाकरण अभियान चलाया, यह प्रशंसनीय है’, ऐसा न्यायालय ने कहा ।