पंजाब कांग्रेस के सभी विधायक बालू के अवैध व्यापार में लिप्त हैं ! – कैप्टन अमरिंदर सिंह का आरोप

कैप्टेन अमरिंदर सिंह का विधायकों का नाम बताने से मना करना

  • कैप्टेन अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने ऐसे भ्रष्ट विधायकों पर कार्यवाही क्यों नही की ? इसका उत्तर उन्हें देना चाहिए ! इस प्रकार से उनके भ्रष्टाचारियों की सहायता करने के कारण उनके ऊपर भी अब कार्यवाही होनी चाहिए और उनसे सभी के नाम लेकर केंद्र सरकार ने उन विधायकों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक

  • काँग्रेस के सभी विधायक यदि बालू के अवैध व्यापार में होंगे, तो देश के अन्य राज्यों में कितने विधायक इस प्रकार का अवैध व्यापार करते होंगे, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती ! इससे भारत के जनप्रतिनिधियों का सच्चा स्वरुप ध्यान में आता है ! यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र को अपरिहार्य करती है ! – संपादक

चंडीगढ – पंजाब में काँग्रेस के सभी विधायक बालू के अवैध व्यापार में लिप्त हैं; लेकिन हम किसी का भी नाम सार्वजनिक नही करेंगे । ‘कौन सहभागी है ?’ इसके बजाए ‘कौन सहभागी नहीं ?’ यह पूछिए । मैं नाम बताना प्रारंभ करुंगा, तो ऊपर से चालू करना पडेगा । मुझे यह करना नहीं, ऐसा आरोप पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए किया है ।

इसके पहले अमरिंदर सिंह ने काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को बताया था, अपनी पार्टी के अनेक विधायक बालू के व्यापार में लिप्त होने की रिपोर्ट उनके पास है ।’ (काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को यह विषय ज्ञात था और उन्होंने भी उन पर कार्यवाही करने की कोई भी कृति  नहीं की, इसके लिए उनके ऊपर गुनाह प्रविष्ट कर कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक) पंजाब विधानसभा के अधिवेशन में भी उन्होंने इस बात को बताया था । ( तो मुख्यमंत्री ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? – संपादक)