नए ‘सीडीएस’ (‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’) की, अर्थात् तीनों सेना दलों के प्रमुख की नियुक्ति तक, जनरल नरवणे ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ समिति अध्यक्ष होंगे !

सैन्यदलप्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

नई देहली – भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), अर्थात् तीनों सेना दलों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात, अब नए सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है । नए सीडीएस की नियुक्ति तक, देश में पुरानी व्यवस्था अस्थायी रूप से लागू की गई है । इसके अंतर्गत, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । जनरल नरवणे सबसे वरिष्ठ हैं । इसलिए, उन्हें इस समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है । यह भी कहा जा रहा है कि, देश के नए सीडीएस के पद के लिए जनरल नरवणे का नाम सबसे आगे है । जब देश में सीडीएस प्रणाली नहीं थी, तब ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ समिति तीनों सेनाओं के समन्वय का कार्य कर रही थी । इस समिति में तीनों सेना दलों के प्रमुख होते हैं ।