उडुपी (कर्नाटक) – मोबाइल पर लाखों रुपए खर्च करने की बजाय लोगोें को गाय की रक्षा के लिए तलवार और अन्य शस्त्र खरीदने चाहिए । यदि लोगों को लाखों रुपए के मोबाइल लेना जमता है, तो वे अपनी गायों की रक्षा के लिए निश्चित ही शस्त्र खरीद कर घर में रख सकते हैं । शस्त्रों को खरीदने से लोग गो हत्या रोकेंगे, ऐसा विधान विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी सरस्वती ने यहां एक कार्यक्रम में किया ।
साध्वी ने की लोगों से तलवार खरीदने की अपील #VHP https://t.co/uYu5ao7Dy2
— AajTak (@aajtak) December 14, 2021
साध्वी सरस्वती ने आगे कहा कि, मेरा जन्म गोशाला में होने के कारण गो-हत्या रोकना, यह मेरा कर्तव्य है । ‘प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाना और भारत में गो-हत्या बंद करना’, ये मेरे दो संकल्प हैं ।