लॉर्ड माऊंटबैटन और उनकी पत्नी एडविना से संबंधित कागदपत्रों को सार्वजनिक करना ब्रिटिश सरकार ने किया अस्वीकार !

  • कागदपत्रों की सुरक्षा के लिए ६ करोड रुपए का खर्च

  • भारत के विभाजन से संबंधित कागदपत्र होने से उन्हें गुप्त रखने का प्रयास

स्वतंत्रता के ७४ वर्ष उपरांत भी अभीतक की एक भी सरकार को भारत के विभाजन से संबंधित कागदपत्रों को भारत लाकर जनता के सामने रखा जाए, ऐसा नहीं लगा और उन्होंने उसके लिए प्रयास भी नहीं किए, इसे ध्यान में लीजिए ! अब जनता को ही इन कागदपत्रों को भारत लाए जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ! – संपादक

लॉर्ड माऊंटबॅटन

लंडन (ब्रिटेन) : ब्रिटीश कार्यकाल के काल में भारत के गर्वनर लॉर्ड माऊंटबैटन और उनकी पत्नी एडविना माऊंटबैटन से संबंधित कागदपत्र और लिखित पत्रों को गुप्त रखने के लिए ब्रिटेन की सरकार करोडों रुपए खर्च कर रही है, ऐसा समाचार प्रकाशित हुआ है । यदि ये कागदपत्र और पत्र खोले गए, तो भारत का विभाजन और उससे एडविना का संबंध सामने आएगा और उसका परिणाम भारत के साथ के संबंधों पर होने की संभावना है । ब्रिटेन के लेखक एंड्र्यू लोनी ने ब्रिटिश सरकार से इन कागदपत्रों की मांग की है । इससे पूर्व उन्होंने याचिका प्रविष्ट कर कुछ कागदपत्र मांगे थे । तब उन्हें वो कागदपत्र मिले थे; परंतु वर्ष १९४७ के काल के कागदपत्र उन्हें नहीं दिए गए; क्योंकि वो कागदपत्र लॉर्ड माऊंटबैटन एवं एडविना माऊंटबैटन से संबंधित हैं । ये कागदपत्र सार्वजनिक न हों; इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने अभीतक ६ करोड रुपए खर्च किए हैं ।