शबरीमला मंदिर के प्रसाद बनाने के लिए हलाल प्रमाणित गुड का उपयोग रोकने हेतु न्यायालय में याचिका

‘त्रावणकार देवस्वम् बोर्ड’ को ब्योरा प्रस्तुत करने का उच्च न्यायालय का आदेश

अरावणा एवं उन्नियप्पम् प्रसाद बनाने हेतु हलाल प्रमाणित गुड

     कोच्ची (केरल) – केरल के शबरीमला मंदिर की ओर से अरावणा एवं उन्नियप्पम् प्रसाद बनाने हेतु हलाल प्रमाणित गुड का उपयोग किया जाता है । इन प्रसादों में हलाल प्रमाणित गुड का होनेवाला उपयोग रोकने हेतु एस्.जे.आर्. कुमार ने उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । इस पर न्यायालय ने त्रावणकोर देवस्वम् बोर्ड को ब्योरा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है ।

१. इस याचिका में त्रावणकोर देवस्वम् बोर्ड और अन्न सुरक्षा आयुक्त को इन प्रसादों का वितरण तत्काल रोका जाए और इसके आगे भोग और प्रसाद बनाने के लिए इस गुड का उपयोग न किया जाए, यह मांग की गई है ।

२. इस याचिका की सुनवाई के समय त्रावणकोर देवस्वम् बोर्ड एवं अन्न सुरक्षा आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि ‘अरावणा’ एवं ‘उन्नियप्पम् प्रसाद बनाने हेतु उपयोग किए जानेवाले गूड की, साथ ही इन दोनों प्रसादों के वितरण से पूर्व प्रयोगशाला में उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है ।

३. शबरीमला मंदिर का २ महिने चलनेवाला वार्षिक मंडलम्-कमरविलाक्कू’ मेला आरंभ हुआ है, जहां सहस्रों नागरिक आते हैं । वहां उक्त प्रसाद वितरित होता है । (१९.११.२०२१)