चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सीधी धमकी
क्या भारत कभी कश्मीर के विषय में इस प्रकार से स्पष्टतापूर्ण भूमिका अपनाता है ? – संपादक
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के कुछ लोग चीन पर प्रभाव बनाने हेतु ताईवान के सूत्र का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं; परंतु यह बहुत ही संकटकारी और आग से खेलने जैसा है, इन शब्दों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी दी । ताईवान के सूत्र पर इन दोनों नेताओं में संपन्न ऑनलाइन बैठक में जिनपिंग ने यह धमकी दी ।
#BREAKING | President Joe Biden told his Chinese counterpart Xi Jinping that he has "concerns" over human rights abuses and also warned against "unliteral" moves to change the status of Taiwan, the White House said.
(Source: AFP) pic.twitter.com/w7KFO43nfx
— WION (@WIONews) November 16, 2021
वास्तव में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चीन और ताइवान इन देशों में चल रहे संघर्ष को समाप्त करना था; परंतु अमेरिका द्वारा निरंतर ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन किए जाने की पृष्ठभूमि पर जिनपिंग ने आक्रामक नीति अपनाते हुए इस विषय में चीन की नीति स्पष्ट की । इस बैठक में जो बाइडेन ने चीन के शिनजियांग प्रांत, तिब्बत और हाँगकाँग में चीन द्वारा अपनाई जा रही नीति के प्रति चिंता व्यक्त की ।