ताइवान के विषय में अमेरिका का हस्तक्षेप करना आग से खेलने जैसा !

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सीधी धमकी

क्या भारत कभी कश्मीर के विषय में इस प्रकार से स्पष्टतापूर्ण भूमिका अपनाता है ? – संपादक

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के कुछ लोग चीन पर प्रभाव बनाने हेतु ताईवान के सूत्र का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं; परंतु यह बहुत ही संकटकारी और आग से खेलने जैसा है, इन शब्दों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी दी । ताईवान के सूत्र पर इन दोनों नेताओं में संपन्न ऑनलाइन बैठक में जिनपिंग ने यह धमकी दी ।

वास्तव में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चीन और ताइवान इन देशों में चल रहे संघर्ष को समाप्त करना था; परंतु अमेरिका द्वारा निरंतर ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन किए जाने की पृष्ठभूमि पर जिनपिंग ने आक्रामक नीति अपनाते हुए इस विषय में चीन की नीति स्पष्ट की । इस बैठक में जो बाइडेन ने चीन के शिनजियांग प्रांत, तिब्बत और हाँगकाँग में चीन द्वारा अपनाई जा रही नीति के प्रति चिंता व्यक्त की ।