मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में मोहनदास गांधी की मूर्ति की अनावरण के कुछ ही घंटे उपरांत तोडफोड

तोडफोड की मोहनदास गांधी की मूर्ति

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्यिक दूत और ऑस्ट्रेलिया के अन्य नेताओं के साथ रॉविल स्थित ‘ऑस्ट्रेलियन इंडियन कम्युनिटी सेंटर’ में मोहनदास गांधी की मूर्ति का अनावरण किया । उसके कुछ ही घंटे उपरांत इस मूर्ति की तोडफोड की गई । यह मूर्ति ऑस्ट्रेलिया को भारत की ओर से भेंट की गई थी । प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा की है । उन्होंने कहा कि अनादर करने का यह स्तर देखना लज्जाप्रद और अत्यंत निराशाजनक है । इस देश में सांस्कृतिक स्मारकों पर किए जा रहे आक्रमण सहन नहीं किए जाएंगे । इसके लिए जो भी लोग उत्तरदायी होंगे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहनेवाले भारतीय समुदाय का बडा अपमान किया है, जिस पर उन्हें लज्जा प्रतीत होनी चाहिए ।

‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ विक्टोरिया’ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सोनी ने कहा कि इस घटना से भारतीय समुदाय को बडा धक्का पहुंचा है और दुख भी हुआ है । रॉविल सेंटर तो विक्टोरिया राज्य का पहला भारतीय समुदाय केंद्र है तथा ३० वर्षाें के प्रयासों के उपरांत उसकी स्थापना की गई है ।