नेपाल भारतीय सीमा क्षेत्रों में उपग्रह द्वारा जनगणना करेगा

नेपाल सीमा न लांघे ! – भारत की चेतावनी

काठमांडू (नेपाल) – नेपाल में ११ नवंबर से १२ वीं जनगणना का प्रारंभ हुआ है । नेपाल ने भारत की सीमा के कुछ क्षेत्रों पर दावा किया है । वहां उपग्रह द्वारा जनगणना की जा सकती है, ऐसा नेपाल ने कहा है । इस पर भारत ने नेपाल को सीमा न लांघने की चेतावनी दी है ।

१. नेपाल के सांख्यिकी विभाग के महासंचालक नेबिन लाल श्रेष्ठ ने कहा कि, हम देश के अधिकृत मानचित्र के सभी स्थानों पर जनगणना करने वाले हैं । भारत सरकार के अनुमति देने पर हम लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा भाग में घर घर जाकर जानकारी एकत्रित करने वाले हैं । अनुमति न मिलने पर हमारे पास कुछ भी पर्याय उपलब्ध नहीं; इसलिए  उपग्रह द्वारा लिए छायाचित्रों की सहायता से इस जनगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । उपग्रह द्वारा हम इन क्षेत्रों के घर, साथ ही वहां के निवासियों की संख्या का अंदाजा लगाएंगे ।

२. इस पर भारत ने कहा कि, नेपाल की ओर से भारत की सीमा में कुछ भी हलचल होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा ।