श्री महालक्ष्मी मंदिर का किरणोत्सव !
कोल्हापुर – साढेतीन शक्तिपीठों में से एक करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मीदेवी के किरणोत्सव को ९ नवंबर से प्रारंभ हुआ । सायंकाल ५ बजे सूर्य किरणें महाद्वार पर थीं । इसके बाद ५ बजकर २५ मिनट पर गणपति मंदिर, ५ बजकर ३५ मिनट पर सूर्य किरणें दहलीज के अंदर आई और ५ बजकर ४६ मिनट पर सूर्य किरणों ने देवी के चरणों को स्पर्श किया ।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के सचिव शिवराज नाइकवडे ने कहा, ‘‘ किरणोत्सव अच्छा होने के लिए समिति की ओर से मार्ग में आने वाले व्यवधानों को हटाया गया था । कल भी कुछ व्यवधान हटाए जाएंगे । भक्तों को यह किरणोत्सव अच्छे ढंग से देखने को मिले इसलिए मंदिर के दक्षिण द्वार के पास एक ‘डिजिटल स्क्रिन’ (चलचित्र देख सके, ऐसा बडा परदा) लगाने के साथ कल से मिरजकर टिकडी और छत्रपति शिवाजी महाराज पुतले के पास भी ‘डिजिटल स्क्रीन’ लगाई जाएगी ।’’