नई दिल्ली – भारत ने अफगानिस्तान के सूत्र पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है और उसके लिए रशिया, चीन और पाकिस्तान इन देशों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है । इन देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस बैठक में उपस्थित रहेंगे । इस बैठक के लिए भारत ने १० नवंबर और ११ नवंबर ऐसे २ दिनांक सुझाए हैं । अफगानिस्तान पर तालिबान की सत्ता और उस कारण निर्माण हुए प्रश्न, इस पर उत्तर ढूंढना, यह इस बैठक का उद्देश्य है ,ऐसा बताया जा रहा है ।
तालिबानी संकट पर मंथन: अफगान मुद्दे पर दिल्ली में होगी एनएसए की बैठक, पाकिस्तान को भी मिला न्योता#Taliban #NSA #ajitdoval @PMOIndia @MEAIndiahttps://t.co/p288TKhpcN
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 17, 2021