नैनीताल (उत्तराखंड) में अवैध रूप से २३ सहस्र ७६० वर्ग फुट भूमि का क्रय करने के प्रकरण में जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नैनीताल (उत्तराखंड) – उत्तराखंड राज्य में अवैध रूप से भूमि का विक्रय करने का प्रकरण सामने आया है । विगत माह २३ सितंबर को मुसलमानों ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों से २३ सहस्र ७६० वर्ग फुट भूमि का क्रय किया था । प्रशासन के अनुसार बिना जिलाधीश की अनुमति के इतना बडा भूखंड नहीं क्रय किया जा सकता है । मुख्यमंत्री ने अब इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं । यह भूमि नैनीताल के सरना गांव में है । उत्तर प्रदेश के अलीगढ एवं संभल जनपदों के मुसलमानों ने यहां भूमि ली है ।