भरतपुर (राजस्थान) में धर्मांध गोतस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल

४ धर्मांध गोतस्कर गिरफ्तार !

  • ध्यान दें कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण धर्मांध गोतस्कर पुलिस पर गोलीबारी करने का साहस कर पाते हैं  ! – संपादक

  • क्या सरकार ऐसे गोतस्करों को मृत्युदंड होने के लिए प्रयास करेगी ? – संपादक

भरतपुर (राजस्थान) – भरतपुर जनपद में २ अलग-अलग घटनाओं में गोतस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी एवं पथराव किया । इसमें २ पुलिसकर्मी घायल हो गए । इस प्रकरण में ४ गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से १ वाहन, २ दोपहिया वाहन, ३ पिस्टल, १३ जीवित कारतूस एवं १० लीटर मद्य जब्त किया गया है । इसके अतिरिक्त ४ गायों को मुक्त भी किया गया ।

१. गांधीनगर कॉलोनी में हुई गोलीबारी के प्रकरण में इरशाद नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, तथा ४ अन्य व्यक्ति फरार हो गए ।

२. दूसरी घटना में ३ गोतस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी । पुलिस द्वारा उन्हें उत्तर देते हुए एक घंटे तक चली मुठभेड के पश्चात उन्हें गिरफ्तार किया गया । उन पर गोतस्करी  के अनेक अपराधों के प्रकरण प्रविष्ट किए गए हैं । विगत वर्ष गोतस्करों के साथ हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मृत्यु हो गई थी ।