काबुल (अफगानिस्तान) में स्थित गुरुद्वारा में तालिबानियों द्वारा तोडफोड

कुछ लोगों को नियंत्रण में लेकर अपने साथ ले जाया गया !

  • विश्वासघाती तालिबानी ! ‘हम अफगानिस्तान में रहनेवाले सिक्खों और उनके गुरुद्वारों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाएंगे और होने भी नहीं देंगे; इसलिए सिक्ख समुदाय अफगानिस्तान छोडकर न जाए’, ऐसा बोलनेवाले तालिबानियों का यह कृत्य वे विश्वास रखनेयोग्य नहीं है, इसे दर्शानेवाला है । भारत के तालिबानप्रेमी इस विषय में क्यों नहीं बोलते ? अब वे चुप क्यों हैं ?– संपादक
  • पाकिस्तान के बल पर छलांग लगानेवाले खलिस्तानी इस विषय में चुप क्यों हैं ?– संपादक

काबुल (अफगानिस्तान) – सशस्त्र तालिबानी आतंकियों ने यहां के एक गुरुद्वारे में प्रवेश कर वहां तोडफोड की, साथ ही उन्होंने वहां के कुछ लोगों को अपने साथ ले जाया गया । सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरुनानकजी ने इस गुरुद्वारा का अवलोकन किया था । इस विषय में ‘इंडियन वर्ल्ड फोरम’ के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने जानकारी दी । श्री. चंडोक ने कहा है कि तालिबानियों ने हमारे पवित्र स्थान का अनादर किया है । उन्होंने यह मांग भी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भारत का विदेश मंत्रालय इस पर ध्यान दें ।