(कहती हैं) ‘भारत को ‘पाकिस्तान’ अथवा ‘तालिबान’ नहीं बनने देंगे ! “- ममता बनर्जी

बंगाल बांग्लादेश बनने की ओर अग्रसर है । इसलिए, ममता बनर्जी का ऐसा वक्तव्य करना हास्यास्पद है ! यदि ममता बनर्जी देश के लिए कुछ करना चाहती हैं, तो उन्हें बंगाल से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना आवश्यक !- संपादक

कोलकाता (बंगाल) – “बंगाल भारत की रक्षा करेगा एवं उसे ‘पाकिस्तान’ अथवा ‘तालिबान’ नहीं बनने देगा ; क्योंकि, यह रवींद्रनाथ टैगोर एवं राष्ट्रीय कवि नजरूल इस्लाम की भूमि है । इसलिए, सभी समुदायों के लोग यहां एक साथ रहते हैं”, ऐसा वक्तव्य बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया । वे भवानीपुर में उपचुनाव से पूर्व आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं । भवानीपुर में, ४० प्रतिशत जनसंख्या अ-बंगाली है । तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड रही हैं एवं भाजपा ने उनके विरुद्ध  अधिवक्ता प्रियंका टिबरीवाल को उम्मीदवारी दी है । मतदान ३० सितंबर को होगा । ममता बनर्जी ने कुछ माह पूर्व बंगाल के नंदीग्राम से चुनाव लडा था । उस चुनाव में वो भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से पराजित हो चुकी थी । तदुपरांत, भवानीपुर से चुने गए तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद का त्यागपत्र देकर यह स्थान रिक्त किया । इसलिए, यहां उपचुनाव हो रहा है । संवैधानिक नियमों के अनुसार, ममता बनर्जी को ७ नवंबर तक विधायक के रूप में चुना जाना आवश्यक है । इसलिए, उनके लिए यह चुनाव जीतना अनिवार्य है ।