‘५ राज्यों के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर, कांग्रेस के नेता हिन्दुओं के मंदिरों और तीर्थस्थानों को जाते हैं और उसके ५ वर्ष उपरांत उधर देखते भी नहीं, इसे हिन्दू भलीभांति जानत हैं ! हिन्दुओं को ऐसे पाखंडी श्रद्धालुओं से सतर्क रहना चाहिए !- संपादक
श्रीनगर – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा श्री वैष्णोदेवी के दर्शन किए जाने के उपरांत, जम्मू-कश्मीर के भारतीय युवा जनता प्रकोष्ठ (भा.ज.यु.मो.) की ओर से यात्रा मार्ग पर गंगाजल छिडक कर मार्ग का शुद्धीकरण किया गया । भारतीय जनता युवा प्रकोष्ठ के जम्मू-कश्मीर प्रमुख अरुण जामवाल ने यह शुद्धीकरण की प्रक्रिया की । पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने १३ कि.मी. पैदल चलकर श्री वैष्णोदेवी के दर्शन किए थे । इस पर भारतीय जनता युवा प्रकोष्ठ ने यह आरोप लगाया, कि राहुल गांधी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्री वैष्णोदेवी के स्थान की पवित्रता भंग की है । उन्होंने यात्रा मार्ग पर कांग्रेस के ध्वज फहराकर नारेबाजी भी की है ।