बलात्कार का प्रयास असफल होने के कारण, कट्टरपंथी ने राष्ट्रीय स्तर की महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या कर दी !

सरकार को प्रयत्न कर  ऐसे वासनांध  लोगों को शीघ्रगति न्यायालय में प्रकरण  चलाकर त्वरित मृत्यु दंड दिलवाना चाहिए !- संपादक

बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने शहजाद उर्फ खादिम को बंदी बनाया  है। शहजाद ने महिला खिलाड़ी को रेलवे स्टेशन से घसीट कर,  सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार  करने का प्रयत्न किया, परंतु वह निघृण कृत्य करने में  विफल रहा । अन्वेषण  के अनुसार कट्टरपंथी ओढनी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी । शहजाद विवाहित  है और एक मंजा  हुआ चोर है। उसे  कई बार पहले भी बंदी बनाया गया था। वह नशे का आदी है। (बंदी बनाने के उपरांत भी यदि किसी व्यक्ति की आपराधिक प्रवृत्ति नष्ट नहीं होती है तो उसे तब तक दण्ड मिलना चाहिए,  जब तक उसकी ऎसी घातक मनोवृत्ति का नाश नहीं  हो जाता , तभी समाज में अपराध कम होंगे! – संपादक)