काबुल (अफगानिस्तान) – तालिबान ने मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को उनका सर्वोच्च नेता घाषित किया है । ‘टोलो न्यूज’ के वृत्तानुसार, तालिबान ने मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश चलाएंगे, ऐसा कहा है ।
Afghanistan: Who is the Taliban’s reclusive supreme leader Hibatullah Akhundzada? https://t.co/zLx55c3DXn
— South China Morning Post (@SCMPNews) August 30, 2021
१. तालिबान के सांस्कृतिक आयोग का सदस्य अनामुल्ला समांगनी ने बताया कि, मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा यह नई सरकार का नेता होगा । इस्लामी अमिरात (अफगानिस्तान को तालिबान द्वारा दिया नया नाम) आने वाले २ दिनों में नई सरकार घोषित करेगा । नई सरकार की स्थापना के विषय चर्चा लगभग समाप्त हुई है ओैर मंत्री मंडल के विषय में आवश्यक चर्चा हो गई है । हम जो घोषित करेंगे वह इस्लामी सरकार लोगों के लिए आदर्श होगी ।
२. तालिबान का सदस्य अब्दुल हनान हक्कानी ने कहा कि, इस्लामी अमिरात प्रत्येक प्रांत में सक्रिय है । प्रत्येक प्रांत में राज्यपाल काम करने लगे हैं । प्रत्येक जिले में जिला राज्यपाल और प्रांत का एक पुलिस प्रमुख है जो लोगों के लिए काम कर रहा है ।