काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को अपने अधिकार में लेने के लिए तालिबान ने खावक में किए आक्रमण में तालिबान के ३५० आतंकवादी मारे जाने का, साथ ही ४० आतंकवादियों को पकड़ने का दावा नॉदर्न एलायन्स ने (तालिबान के विरोध में स्थापित किया गया ’उत्तरी मित्रपक्ष’) किया है । तालिबान के इस आक्रमण को विफल करने के बाद नॉदर्न एलायन्स ने तालिबानियों के पास से अमेरिकी सेना के वाहन और हथियार जप्त किए हैं । पिछले २ दिनों से तालिबान ने पंजशीर पर आक्रमण चालू किया है । तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया होगा, तो भी अभीतक पंजशीर प्रांत पर नियंत्रण करने में असफल रहा है । नॉदर्न एलायन्स के अहमद मसूद के नेतृत्व में तालिबान के विरोध में संघर्ष किया जा रहा है ।
Taliban tries to breach Panjshir; gets thrashed by Resistance Force with heavy casualtieshttps://t.co/zGTfHYFv3c
— Republic (@republic) August 25, 2021
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और अफगानिस्तान सेना के कुछ अधिकारी और सैनिक उनकी सहायता कर रहे हैं ।