अफगानिस्तान से अमेरिका लाए गए अफगानी नागरिकों में सहस्रो आतंकवादी ! – डोनाल्ड ट्रम्प का दावा

‘भारत में भी तो ऐसा नहीं हुआ ?’ यह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जांचना आवश्क !- संपादक

डोनाल्ड ट्रम्प

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अफगानिस्तान से अफगानी नागरिकों को देश के बाहर निकालकर अमेरिका में आश्रय दिया गया है; लेकिन उनको अमेरिका लाते समय सहस्रों तालिबानी आतंकवादी वहां से बाहर निकले होंगे और यदि ऐसा हुआ, तो अमेरिका के लिए आगे के दिन कठिन होंगे, ऐसा दावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है ।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि, मुझे जानकारी मिली है कि, अफगानिस्तान से जिन २६ सहस्र नागरिकों को बाहर निकाला गया है, उसमें केवल ४ सहस्र अमेरिकी नागरिक हैं । हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि, इस प्रकार सहस्रों आतंकवादियों को बाहर निकाला गया है । इसकी अब जांच भी नहीं होगी । राष्ट्रपति जो बायडेन इस प्रकार से कितने आतंकवादियों को अमेरिका लाए हैं, यह ज्ञात नहीं ।