जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के पिता ने किया ध्वजारोहण !

  • आतंकियों के पिता द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के समाचार को बिना किसी कारण प्रसिद्धि देनेवाले प्रसारमाध्यम वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारजनों द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के समाचार क्यों नहीं दिखाते ? – संपादक

  • प्रसारमाध्यमों में इस प्रकार के समाचार प्रसारित होने पर लोगों में आतंकियों के परिवारजनों के प्रति सहानुभूति उत्पन्न होती है । कौनसे समाचार को कितनी प्रसिद्धि देनी है, इसका भी विवेक खो चुके प्रसारमाध्यम जनताद्रोही ही हैं ! – संपादक

  • क्या बुरहान वानी के पिता को उनके लडके द्वारा किए गए कृत्य स्वीकार हैं ? बुरहान वानी के कारण कश्मीर के अनेक युवक आतंकी बने । अपने लडके के इन कृत्यों के चलते क्या बुरहान वानी के पिता ने कभी देश से क्षमा मांगी है ? – संपादक
मारे गए आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – कश्मीर में जुलाई २०१६ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था । उसके उपरांत कश्मीर में बडी मात्रा में अशांति फैली थी । वानी के समर्थन में और सुरक्षा बलों के विरोध में धर्मांधों ने ५ महिनोंतक हिंसक आंदोलन चलाया था । उसमें लगभग १०० लोगों को अपने प्राण गंवाने पडे, तो सहस्रों लोग घायल हुए । इसी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी द्वारा पुलवामा स्थिति त्राल के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किए जाने की अधिकारियों ने जानकारी दी ।