|
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – कश्मीर में जुलाई २०१६ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था । उसके उपरांत कश्मीर में बडी मात्रा में अशांति फैली थी । वानी के समर्थन में और सुरक्षा बलों के विरोध में धर्मांधों ने ५ महिनोंतक हिंसक आंदोलन चलाया था । उसमें लगभग १०० लोगों को अपने प्राण गंवाने पडे, तो सहस्रों लोग घायल हुए । इसी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी द्वारा पुलवामा स्थिति त्राल के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किए जाने की अधिकारियों ने जानकारी दी ।
Watch: Muzaffar Wani, father of Hizbul Mujahideen terrorist Burhan Wani, unfurls national flag in Jammu and Kashmir's Tral https://t.co/wUyulkA9wP
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 15, 2021