भारत सहित १२ देशों की ओर से अफगानिस्तान में तालिबान को ‘राज्यकर्ता’ कहकर मान्यता देने का विरोध

केवल बारह देश क्यों ? विश्व के सभी देशों को तालिबान का विरोध कर उसका शासन होने पर अफगानिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए ! – संपादक

नई दिल्ली – भारत, अमेरिका, चीन सहित १२ देशों को अफगानिस्तान में बलपूर्वक सरकार स्थापित करने का प्रयास करने वाले तालिबानियों को ‘राज्यकर्ता’ के रुप में मान्यता देने का विरोध किया है । अन्य देशों में पाकिस्तान, कतर, उज़बेकिस्तान, ब्रिटेन, जर्मनी, नॉर्वे, तजाकिस्तान, तुर्की और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं । संयुक्त राष्ट्र और युरोपियन महासंघ ने भी विरोध दिखाया है । अमेरिका ने तालिबानी आक्रमण का विरोध कर शहरों पर किए जाने वाले आक्रमण तत्परता से रोकने की मांग की है ।