कार्यालय के सुरक्षाकर्मी को भूत ने पीटा !

आर्मेनिया (कोलंबिया) शहर के नगराध्यक्ष का दावा

  • कोलंबिया में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति जैसे संगठन होते, तो अंधविश्वास विरोधी कानून बना कर नगराध्यक्ष को कारागृह में बंद करने की मांग की जाती ! – संपादक

  • भारत में तथाकथित बुद्धिजीवियों ने तय कर लिया है कि ‘भूत ’ नहीं होते , इसलिए वे इस पर शोध करने को भी तैयार नहीं हैं किन्तु पश्चिमी शोधकर्ता निरंतर इस विषय में शोध करने की भूमिका में रहते हैं ! – संपादक
जोस मॅन्युअल रिओय मोरालेस

बोगोटा (कोलंबिया) – कोलंबियाई नगर आर्मेनिया के नगराध्यक्ष जोस मॅन्युअल रिओय मोरालेस ने फेसबुक पर एक सी.सी.टीवी. चित्रण का एक वीडियो पोस्ट किया है। जोस मॅन्युअल रिओय मोरालेस ने दावा किया कि एक ‘भूत’ ने रात में मेरे कार्यालय पर आक्रमण किया। उसने सुरक्षाकर्मी पर आक्रमण किया । नगराध्यक्ष ने कहा, “इस असामान्य शक्ति को रोकने के लिए स्थानीय पादरी और अन्य धार्मिक नेताओं को कार्यालय बुलाया जाएगा।” (हिन्दू धर्म में भूत बाधाऒं को समाप्त करने के जितने उपाय उपलब्ध हैं , उतने उपाय किसी और के पास नहीं हैं! – संपादक)

१. महापौर के इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी भीत पर टकराते हुए दिखाइ देता है । उसे पीछे से किसीने भी नहीं पकडा है । तब भी वह भीत पर टकराने के बाद भूमिपर गिरा हुआ दिखाइ देता है ।

२. इस वीडियो का अनेकों ने परिहास किया है, तो कइयों ने ‘यह सत्य घटना हो सकती है’, ऐसे कहते हुए समर्थन भी किया है ।