महाराष्ट्र के एक विश्वविद्यालय का समावेश
नकली विश्वविद्यालय स्थापित होकर चल रहे थे, तब तक क्या प्रशासन सो रहा था ? – संपादक
नई देहली (दिल्ली) – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों, अभिभावकों, सामान्य जनता एवं प्रसार माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर देश के २४ स्वघोषित विश्वविद्यालयों को नकली घोषित कर दिया है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की । (शिकायत मिलने पर नहीं, ताे स्वयं ही सतर्कता से जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करना आवश्यक है ! – संपादक)
UGC declares 24 self-styled institutes as fake universities.https://t.co/hXxCvh4SC9
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 3, 2021
१. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ८ फर्जी विश्वविद्यालय हैं । इनमें वाराणसी का वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रयागराज का महिला ग्राम विद्यापीठ, अलीगढ का नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय, प्रतापगढ का महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, नोएडा का इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद आदि का समावेश है ।
२. देहली (दिल्ली) में ७, ओडिशा तथा बंगाल में प्रत्येकी २, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल एवं पुडुचेरी में प्रत्येकी १ फर्जी विश्वविद्यालय है । इनमें, महाराष्ट्र का नागपुर स्थित सेंट जॉन विश्वविद्यालय सम्मिलित है ।