‘सुदर्शन टी वी’ के संपादक सुरेश सव्हाणके पर कथित भडकाऊ टिप्पणियां करने के आरोप पर गुनाह प्रविष्ट !

जयपुर (राजस्थान) में भगवा ध्वज का अपमान करने के विरोध में वृत्त प्रसारित करने का मामला

राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने से यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला करने का ही प्रयास है । देश की मीडिया इसका संघठित होकर विरोध क्यों नहीं करती ?  – संपादक

जयपुर (राजस्थान) – राज्य के आमागढ में कुछ दिन पूर्व मीणा समाज के लोगों ने भगवा ध्वज फाड़ने के मामले में ‘सुदर्शन टी वी’ के संपादक सुरेश चव्हाणके द्वारा उनके चैनल से भडकाऊ टिप्पणियां करने के आरोप में उनके विरोध में जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने में गुनाह प्रविष्ट किया गया है । इस विषय में चव्हाणके ने ट्वीट करके कहा कि, राजस्थान पुलिस ने मेरे ऊपर अनुसूचित जाति और जमाति के अंतर्गत गुनाह प्रविष्ट किया है, जो मैंने किया ही नहीं । राजस्थान की कांग्रेस सरकार के आदेश पर पुलिस काम कर रही है । भगवा ध्वज फाड़ने के समय वहां उपस्थित कांग्रेस प्रायोजित विधायक राकेश मीणा पर कार्यवाही करने की बजाय मेरे ऊपर कार्यवाही की जा रही है ।