हिंदुओं को ऐसा ही लगता है कि केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे देश में गुलामी दर्शाने वाले नाम परिवर्तित करने का प्रयास सभी भाजपा शासित राज्यों एवं केंद्र सरकार ने करना चाहिए ! – संपादक
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – प्रदेश में कांच की चूडियों के लिए प्रसिद्ध फिरोजाबाद जनपद का नाम परिवर्तित कर ‘चंद्रनगर’ रखने की मांग करने वाला एक प्रस्ताव जिला परिषद में पारित किया गया है । पूर्व काल में इसका नाम ‘चंद्रवाड’ था । वर्ष १५६६ में अकबर के शासन काल में यह नाम परिवर्तित कर ‘फिरोजाबाद’ रखा गया था ।
अकबरने अपने सरदार फिरोजशाह को इस शहर में भेजा था, जिस कारण इस नगर का नाम ‘फिरोजाबाद’ रखा गया । यहां नगर निगम कार्यालय के सामने फिरोजशाह का मकबरा (कब्र) है । राजा चंद्रसेन ने चंद्रवाड की स्थापना की थी । इसलिए इसे ‘चंद्रनगर’ नाम देने की मांग की जा रही है ।