अफगानिस्तान में तालिबान की सहायता के लिए गए पाकिस्तानी मदरसों के युवाओं की हो रही है हत्या !

पाकिस्तान के गृह मंत्री की स्वीकृति !

इससे उजागर होता है कि पाकिस्तान तालिबान की सहायता कर रहा है !

युद्ध में मारे गए पाकिस्तान के मदरसों से जिहादी युवक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के मदरसों से अनेक जिहादी युवक तालिबान की सहायता के लिए अफगानिस्तान गए हैं । उनमें से अनेक युवक युद्ध में मारे गए हैं । उनके शव पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं । मदरसों के निदेशक मौलवी (इस्लाम के धार्मिक नेता) इस युद्ध को ‘जिहाद’ कह रहे हैं । वे पूरे पाकिस्तान से इसके लिए समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही तालिबान के लिए धन एकत्रित कर रहे हैं ।

अफगान सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा एवं बलूचिस्तान प्रांतों के स्थानीय लोगों का कहना है कि तालिबान के साथ मिल कर अफगान की सेना के साथ लडते हुए बडी संख्या में पाकिस्तानी युवक मारे गए हैं । इन मारे गए जिहादी युवकों का दफन करते समय बडी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं । पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने स्वीकारा है कि कुछ आतंकियों के शव पाकिस्तान लाए जा रहे हैं ।