न्यूयॉर्क (अमेरिका) – भारत एक महीने के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ का अध्यक्ष बन गया है । इस संबंध में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि उन्हें आशा है कि भारत अपने कार्यकाल में निष्पक्ष रहकर उचित निर्णय लेगा । साथ ही, भारत के अध्यक्ष होने से पाकिस्तान अब इस मंच पर जम्मू-कश्मीर का सूत्र नहीं उपस्थित कर पाएगा । (जो अनुचित सूत्र है, वह कहीं भी प्रस्तुत करने के लिए भारत का सदैव ही विरोध रहा है । ऐसी स्थिति में भारत की अध्यक्षता में वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे उपस्थित होने की अनुमति कैसे दे सकता है ? – संपादक)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत टी एस मूर्ती ने कहा है कि भारत समुद्री रक्षा, शांति रक्षा एवं आतंकवाद रोकना, इन तीन प्रमुख बातों पर काम करेगा ।
India will again preside over the Council in December next year, the last month of its two-year tenurehttps://t.co/jnHl9oP1xP
— India TV (@indiatvnews) July 31, 2021