|
बीजिंग – चीन को ‘सुपर स्प्रेडर’ (बडी मात्रा में महामारी फैलाने वाला) कहने पर चीन ने भारत के ‘स्वराज्य’ नामक मासिक पर चीन में प्रतिबंध लगाया । अनेक विश्व के विशेषज्ञों के मतानुसार कोरोना विषाणु की उत्पत्तग चीन के वुहान स्थित प्रसिद्ध प्रयोगशाला में ही हुई है ।
भारत का ‘स्वराज्य’ राष्ट्रवाद का जतन करने वाला मासिक है । इसमें राजनीति, संरक्षण, अर्थनीति, भारतीय संस्कृति ऐसे विविध विषयों के समाचारों का समावेश होता है । इस मासिक में ‘मुखपृष्ठ कथा’ में ‘सुपरस्प्रेडर चीन को मिला संरक्षण, विश्व स्वास्थ्य संघठन से थी सांठगांठ, विश्व की समझ में आने से पहले मानवता आ गई खतरे में !’, इस शीर्षक के अंतर्गत विस्तार सहित वृत्त प्रसिद्ध किया गया है । मुखपृष्ठ पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चित्र भी छापा है । चीन ने इस वृत्त का विरोध करते हुए मासिक पर ही प्रतिबंध लगा दिया ।