रोजगार के लिए ३ सहस्र ८४१ काश्मीरी हिंदू घाटी में वापस आए !
काश्मीरी हिंदुओं के लिए घर बनाएं, तो भी ‘उनकी सुरक्षा कौन करेगा ?’ यही मूल प्रश्न है । आज भी काश्मीर में हिंदू सुरक्षित नहीं, यही वस्तुस्थिति है !
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – जम्मू-काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व की प्रशासनिक निकाय ने वर्ष २०१५ के प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत काश्मीर घाटी के विस्थापित काश्मीरी हिंदुओं के लिए २ सहस्र ७४४ फ्लैट्स बनाने के लिए ५ जिलों में ७ स्थानों पर भूमि हस्तांतरित करने को सम्मति दी है । इन फ्लैट्स के लिए ३५६ करोड़ रुपए का खर्च अपेक्षित है । डेढ वर्षों में काम पूरा किया जाएगा । दूसरी ओर केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि, प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के अंतर्गत रोजगार के लिए ३ सहस्र ८४१ काश्मीरी हिंदू घाटी में वापस आए हैं ।