अफ्रीकी स्थलांतरितों की नाव समुद्र में डूबने के कारण ५७ यात्रियों की मृत्यु !

त्रिपोली (लीबिया) – अफ्रीका से स्थलांतर करनेवाले यात्रियों को यूरोप ले जा रही एक नाव लीबिया के समुद्र में डूब गई, जिसमें ५७ लोगों की मृत्यु हो गई। ऎसा कहा जाता है कि नाव के इंजन में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई । यूरोप में अच्छी जीवनशैली के कारण पिछले कुछ वर्षों में अफ्रीका के साथ-साथ सीरिया से भी लाखों लोग यूरोप की ओर पलायन कर रहे हैं । इस क्षेत्र के समुद्र में इस तरह की दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती  हैं । वर्तमान दुर्घटना में बचाए गए २० लोग  नाइजीरिया, घाना और जाम्बिया देशों के हैं ।