देश की पहली घटना !
|
भाग्यनगर – वर्ष २०१९ में हुए लोकसभा चुनाव में पैसा बांटने के मामले में तेलंगाना के महबूबाबाद की विद्यमान सांसद तथा राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी की नेता मलोत कविता को नामपल्ली की विशेष सत्र न्यायालय ने १० सहस्र रुपये का जुर्माना और ६ माह के कारावास की सजा सुनाई है ।
Telangana: In a first, TRS MP Maloth Kavitha convicted for bribing voters during 2019 General Elections | https://t.co/rRponYRf02 pic.twitter.com/r1DPg8KAf9
— Economic Times (@EconomicTimes) July 25, 2021
विशेष सत्र न्यायालय के इस निर्णय को मलोत कविता उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकती हैं, ऐसा कहा जा रहा है । एक विद्यमान महिला सांसद को ऐसी सजा होना देश की पहली घटना है ।
एक मत के लिए दिए जा रहे थे ५०० रुपये !
वर्ष २०१९ में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मलोत कविता के सहकारी शौकत अली को पैसे बांटते हुए रंगेहाथ पकडा़ था । शौकत अली बर्गमपहाड क्षेत्र के मतदाताओं का एक मत लेने के लिए ५०० रुपये बांट रहे थे । इसके बाद पुलिस ने शौकत अली और मलोत कविता के विरोध में गुनाह प्रविष्ट किया था । जांच के समय शौकत अली ने आरोप स्वीकार करते हुए कविता के कहने पर पैसे बांटने को स्वीकार किया था ।