ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध द्रुत गति न्यायालय में प्रकरण चला कर उन्हें मृत्युदंड होने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए, ऐसा राष्ट्रप्रेमियों को लगता है ।
पलवल (हरियाणा) – सेना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात पुलिस दल में भर्ती पुलिस सिपाही सुरेंद्र को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । वह पलवल के जनपद पुलिस कार्यालय में नियुक्त था । उसके पास से २ भ्रमणभाष संच (मोबाइल फोन) जब्त किए गए हैं । वॉट्सएप के माध्यम से वह भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई को दे रहा था ।
Initial investigation revealed that he (constable) came in contact with Pakistani agencies through a female friendhttps://t.co/lyRa0RGRp0
— India TV (@indiatvnews) July 16, 2021
वर्ष २०१८ में वह सेना से सेवानिवृत्त हुआ था तब से वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए भारतीय सेना की जानकारी दे रहा था । बताया जा रहा है कि, इसके लिए उसे अब तक ७० सहस्र रुपए प्राप्त हुए हैं । सुरेंद्र फेसबुक द्वारा पाकिस्तान की एक युवती के संपर्क में था । पुलिस सुरेंद्र की गहन जांच कर रही है ।