भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐसी प्रवृत्ति के नेताओं को समझाएंगे, यह अपेक्षा है
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – जातिवाचक अपशब्द बोलने के कारण भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में दो नेता आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक दूसरे को लात-मुक्कों से पीटा । प्रकरण में एक अन्य कार्यकर्ता को भी पीटा गया फलस्वरूप उसे चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा। इसके उपरांत उसने सिहानी गेट थाने में परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया है
UP BJP Working Committee Meeting: Former MLC Prashant Chaudhary assaulted Pawan Goyal #upbjp #clash #injury #Inkhabar @BJP4India @INCIndia @IndiaNews_itv @NewsX https://t.co/uGAqGNk9Z2
— InKhabar (@Inkhabar) July 17, 2021
गाजियाबाद प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नेहरू नगर स्थित दल के कार्यालय में बुलाया गया था । उस समय वहां उपस्थित भाजपा राज्य समिति के सदस्य पृथ्वी सिंह और पवन गोयल नगर के विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा कर रहे थे । तभी पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी वहां पहुंचे । पवन गोयल ने चौधरी से पूछा, ”बीच में क्यों बोल रहे हो ?” इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसका रूपांतरण मारपीट में हो गया । घटना के उपरांत गोयल के भाई मनीष ने प्रशांत चौधरी के विरोध में हत्या का प्रयास करने का परिवाद पुलिस में प्रविष्ट किया है । कहा जा रहा है कि यह झड़प गोयल के जातीवादी वक्तव्य के कारण हुई।