समाजवादी दल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश के जनसंख्या नियंत्रण कानून का किया विरोध
|
संभल (उत्तर प्रदेश) – यहां के समाजवादी दल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राज्य के भाजपा सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया की/पर आलोचना की है। ‘अल्लाह प्रत्येक को जन्म देता है एवं उसका पालन-पोषण करता है । व्यक्ति चाहे गरीब हो अथवा धनवान, उसका पालन-पोषण होता ही है । उसका विरोध करना उचित नहीं है । इससे हानि होगी । यह कानून जनहित में नहीं है,’ ऐसी निराधार आलोचना बर्क ने की है ।
#Watch | #SamajwadiParty’s Shafiqur Rahman reacts to the controversy over #UttarPradesh draft Population Control Bill. pic.twitter.com/fKcSaQWpj2
— TIMES NOW (@TimesNow) July 11, 2021
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा कानून के विरुद्ध रखे गए सूत्र
१. यदि जनसंख्या कम हो गई तथा उस समय शत्रुराष्ट्र द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया, तब (हम) क्या करेंगे ? (भारत पर आक्रमण होने पर बहुसंख्यक हिन्दू ही लडते हैं । इसके विपरीत, भारतीय जानते हैं कि कौन देशद्रोही कृत्य करते हैं । इसलिए, बर्क को आक्रमण की चिंता नहीं करनी चाहिए ! – संपादक)
२. भाजपा ने जनता को कुछ नहीं दिया है । अब इस कानून द्वारा लोगों को कष्ट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
३. जब समान नागरिक कानून लाने का प्रयास किया जाएगा, तब हम इस पर चर्चा करेंगे । अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती है ।