नई देहली – ट्विटर ने भारत के लिए शिकायत निवारण अधिकारी के पद पर विनय प्रकाश को नियुक्त किया है । यह जानकारी ट्विटर की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है । ट्विटर ने देहली उच्च न्यायालय को बताया था कि ‘११ जुलाई तक शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।’ तदनुसार, ट्विटर ने यह अधिकारी नियुक्त किया है । केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सूचना और प्रौद्योगिकी से संबंधित नियम प्रारंभ में ट्विटर को स्वीकार्य नहीं थे । न्यायालय में याचिका प्रविष्ट होने के पश्चात ट्विटर ने वे स्वीकार करने के लिए सहमति दर्शाई थी । उसके अनुसार ही शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।
Twitter names Vinay Prakash as Resident Grievance Officer for India under new IT rules https://t.co/CetZjfLQXy
— Republic (@republic) July 11, 2021