उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तकनीकी कारण से दिया त्यागपत्र
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके पद से त्यागपत्र दिया है । रावत केवल ४ माह के लिए मुख्यमंत्री रहे । रावत सांसद थे और उनको मुख्यमंत्री बनने के बाद ६ माह में विधायिका में चुन कर आना आवश्यक था; लेकिन कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने उप चुनाव करवाने से स्पष्ट मना करने के कारण रावत को त्यागपत्र देना पडा । इस कारण ३ जुलाई के दिन हुई भाजपा के सभी विधायकों की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुना गया । बैठक में केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उपस्थित थे । राज्य में अगले वर्ष फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । इस कारण नए मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल ७ – ८ माह का होगा ।
Pushkar Singh Dhami elected as the new Chief Minister of Uttarakhand after the resignation of Tirath Singh Rawathttps://t.co/3F6HPZMAGR
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 3, 2021