पाकिस्तान यही भाषा समझता है, इस बात पर क्या भारतीय शासक अब ध्यान देंगे ?
इस्लामाबाद – चीन द्वारा उसके शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के विरुद्ध चलाए जा रहे दमन तंत्र का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने समर्थन किया है । उन्होंने चीनी प्रसार माध्यमों से चर्चा के समय यह टिप्पणी की चीन द्वारा उइगर मुसलमानों का अमानवीय उत्पीडन चल रहा है तथा उसपर संयुक्त राष्ट्र एवं संपूर्ण संसार के मानवाधिकार संगठनों ने तीव्र आपत्ति उठाई है । (ये मानवाधिकार संगठन कभी विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं के प्रति कभी दया क्यों नहीं दिखाते? ये संगठन कभी भी उन जिहादी आतंकवादियों पर आपत्ति क्यों नहीं उठाते, जिन्होंने कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीर से निकाल दिया है ? अथवा उनके विचार में कश्मीरी हिन्दुओं के कोई मानवाधिकार नहीं हैं ? – संपादक) इमरान खान ने चीन के शी जिनपिंग शासन की मनमुक्त प्रशंसा करते हुए कहा, ‘यह शासन लोकतंत्र का एक आदर्श उदाहरण है ।’
Pakistan accepts ‘Chinese version’ of treatment of Uighur Muslims in Xinjiang: Imran Khanhttps://t.co/6WyWWFpbJ6
— The Indian Express (@IndianExpress) July 1, 2021