विनिपेग (कनाडा) में क्रोधित नागरिकों ने महारानी विक्टोरिया और एलिजाबेथ द्वितीय की मूर्तियां तोडी  !

कैथोलिक चर्च के विद्यालयों ने धर्मांतरण सहित किए गए अत्याचारों के परिणामस्वरूप मारे गए हजारों आदिवासी विद्यार्थियों के शव दफनाने का प्रकरण !

  • केवल  मूर्तियों का विध्वंस ही नहीं, कैथोलिक चर्च द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन पर रोक लगना आवश्यक है ! इसके लिए एेसे धर्मांतरण का विरोध करनेवाले ईसाइयों तथा उनके देशों को संगठित होकर कैथोलिक चर्च आैर ईसाई मिशनरियों पर दबाव बनाना चाहिए !
  • भारत के ईसाई ऐसे धर्मांतरण के विरोध में मौन क्यों हैं ? क्या  वे कनाडा के ईसाइयों से अधिक ज्ञानी  हैं?
महारानी विक्टोरिया और एलिजाबेथ द्वितीय की तोडी मूर्तियां

विनिपेग (कनाडा) – कनाडा के कैथोलिक चर्च द्वारा गत शतक में चलाए जानेवाले कॉनवेंट विद्यालय के परिसर में सहस्रों की संख्या में छोटे बच्चों के दफनाए गए शव मिले हैं । कुछ सप्ताह पूर्व यह बात उजागर होने से कनाडा में आक्रोश का वातावरण है । दफनाए गए बच्चे स्थानीय आदिवासी थे और कहा जाता है कि इन विद्यालयों में धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें बाध्य  करने का प्रयत्न करते समय  उनकी मृत्यु हो गई थी । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पोप फ्रांसिस से क्षमा याचना करने का आवाहन किया था । इस पृष्ठभूमि पर  विनिपेग नगर  में क्रोधित  नागरिकों ने महारानी विक्टोरिया और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मूर्तियां तोड दी हैं ।