नई दिल्ली – ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ इस संस्था के सर्वेक्षण की रिपोर्ट में अनेक बाते अब सामने आ रही हैं । ‘हिंदुओं के सबसे प्रिय देवता कौन ?’ ऐसा प्रश्न इस सर्वेक्षण में हिंदुओं से पूछा गया था । ९७ प्रतिशत हिंदुओं ने आस्तिक होने का बताकर भगवान शिव, श्री हनुमान और श्री गणेश जी पर हिंदुओं की अधिक श्रद्धा है, ऐसा बताया । दूसरी ओर बौद्धों में एक तिहाई लोगों ने बताया कि, वे भगवान पर विश्वास नहीं करते हैं ।
१. सर्वेक्षण में हिंदुओं को विविध देवताओं के चित्र दिखाकर प्रश्न पूछे गए । इसमें ४४ प्रतिशत हिंदुओं ने भगवान शिव, ३५ प्रतिशत हिंदूओं ने श्री हनुमान, तो ३२ प्रतिशत हिंदूओं ने श्री गणेश उनके श्रद्धास्थान हैं, ऐसा बताया ।
२. पश्चिम भारत में ४६ प्रतिशत लोगों ने, तो पूर्व में १५ प्रतिशत लोगों ने श्री गणेश उनके श्रद्धास्थान हैं,ऐसा बताया । पूर्वोत्तर भारत के ४६ प्रतिशत लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण पर उनकी अधिक श्रद्धा है, ऐसा बताया । दक्षिण भारत में यह प्रतिशत केवल १४ प्रतिशत थी ।