दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट मामले में लष्कर-ए-तोयबा के दो आतंकवादियों को हिरासत 

ऐसों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उनको फांसी की सजा होने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए !

नई दिल्ली – बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर १७ जून के दिन पार्सल बम का विस्फोट किया गया था । इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लष्कर-ए-तोयबा के इमरान मलिक और मोहम्मद नासीर इन दो आतंकवादियों को हिरासत में लिया है । इन दोनों का पाक से संबंध होकर वहां उनके प्रमुखों के आदेश पर वे यहां कार्यवाही कर रहे थे । इसमें से नासीर वर्ष २०१२ में पाक जाकर आया था । वहां वह ‘केमिकल बम’ बनाना सीखा था । नासीर और इमरान ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से दरभंगा जाने वाली रेल गाडी में यह पार्सल बम रखा था । देश में अनेक स्थानों पर वे आतंकवादी कार्यवाहियां करने का प्रयास कर रहे थे ।