वर्तमान में तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना नही ! – रशिया के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन

महायुद्ध (प्रातिनिधिक छायाचित्र)

मॉस्को (रशिया) – रशिया के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने वर्तमान में तीसरे विश्वयुद्ध की संभावना को नकार दिया है । वे एक साक्षात्कार में बोल रहे थे । कुछ दिन पहले काले सागर में रशिया की वायुसेना ने ब्रिटेन की युद्ध नौकाओं को भगा दिया था । इसके लिए रशिया ने इन युद्ध नौकाओं के मार्ग में बम फेंके थे । इस घटना पर ‘तीसरा विश्वयुद्ध होगा क्या ?’, ऐसा पुतिन से पूछने पर उन्होंने कहा कि, यदि रशिया ने ब्रिटेन की युद्ध नौका डुबो दी होती, तो भी विश्वयुद्ध नहीं हुआ होता; कारण सभी को पता है कि, विश्व युद्ध में वे बच नही पाएंगे ।