संयुक्त राष्ट्र में भारत ने रखा आतंकियों द्वारा ड्रोन के उपयोग का सूत्र !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – सुरक्षा एवं संपत्ति के विरुद्ध हो रहे सशस्त्र ड्रोन के उपयोग पर ध्यान देने की आवश्यकता है । जांच में यह बात सामने आई है कि आतंकवादी ड्रोन का उपयोग सीमा पार से शस्त्रों की तस्करी करने के लिए कर रहे हैं । भारत ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में सूत्र रखा कि, यदि आतंकवादी कृत्यों के लिए ड्रोन के उपयोग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो भविष्य में इस पर अंकुश लगाना कठिन हो सकता है ।
India raises Jammu air base attack at UN, says use of drones for terrorism needs serious attention#JammuAndKashmir https://t.co/6dagPJPvrP
— IndiaToday (@IndiaToday) June 29, 2021
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के आतंकवाद विरोधी तंत्रों के प्रमुखों के दूसरे उच्च स्तरीय सम्मेलन में भारत के गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वी.एस.के. कौमुदी ने यह विषय प्रस्तुत किया । उन्होंने आगे कहा कि आज इंटरनेट एवं सामाजिक माध्यमों का दुरुपयोग आतंकवाद काप्रसार एवं आतंकवादियों को भर्ती करने के लिए किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त अब ड्रोन का उपयोग होने लगा है । ड्रोन का उपयोग अल्प व्यय में किया जा सकता है तथा ये सहजता से ही उपलब्ध हैं । इसके माध्यम से शस्त्र एवं विस्फोटक एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाए जा रहे हैं । यह संसार के लिए एक बडी चुनौती है ।