विदेशी सामाजिक माध्यम ट्विटर की बढती उद्दंडता रोकने के लिए भारत में उस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए !
नई देहली – ट्विटर के ‘ट्वीप लाइफ’ नामक ‘कैरियर’ विभाग में दिखाए गए विश्व के मानचित्र में भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्यों को नहीं दर्शाया गया है, जिस कारण सामाजिक माध्यमों में इसका विरोध हो रहा है। ट्विटर ने पहले भी इस प्रकार के कृत्य किए थे एवं उनका विरोध भी हुआ था । इससे पहले ट्विटर ने लेह की भौगोलिक स्थिति दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर को चीन में दिखाया था।
Amid tension with Centre, Twitter website shows #JammuAndKashmir and #Ladakh outside #India map as separate countries.https://t.co/MildyHSIxa
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2021