रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के लिए निर्णय !
|
अमरावती (आंध्रप्रदेश) – आंध्रप्रदेश सरकार ने डिग्री प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी भाषा अनिवार्य की है । शैक्षणिक वर्ष २०२१-२२ के लिए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य कर दिया है । विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसलिए यह निर्णय लिया गया है ऐसा राज्य सरकार ने बताया है ।
English medium made compulsory in all degree colleges of #AndhraPradesh from next sessionhttps://t.co/h3QjxpVZXl
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) June 16, 2021